देश के साथ हिमाचल, नहीं सहेंगे पाकिस्तान की भाषा: जयराम ठाकुर
शिमला, 30 अप्रैल — नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरा देश और देवभूमि हिमाचल प्रदेश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की निंदा कर रहा है, वहीं कांग्रेस नेता भारत सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
कांग्रेस पर देश विरोधी रुख अपनाने का आरोप
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है मानो वे भारत की जगह पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हों। उन्होंने कहा कि राजनीति में असहमति स्वाभाविक है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर देशविरोधी बयान दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक हैं।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की संवेदनहीनता दिखाई हो। उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के दौरान की गई देरी का जिक्र करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की प्राथमिकताओं को दर्शाता है।
सरकार के सख्त कदम और विपक्ष की आलोचना
जयराम ठाकुर ने बताया कि हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री ने तुरंत विदेशी दौरा रद्द कर आवश्यक बैठकों की अध्यक्षता की। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति से लेकर आर्थिक व राजनीतिक निर्णयों तक, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल समझौता निलंबन और पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी जैसे फैसले शामिल हैं।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान इन कड़े फैसलों से बौखलाया हुआ है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को अब भी सरकार की नीति पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी देश विरोधी भावनाएं दिखाई दे रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
हिमाचल मंत्रियों के बयानों पर भी जताई नाराजगी
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान देश विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने मंत्रियों पर लगाम लगाएं और देशहित के खिलाफ बयान देने वालों से तत्काल इस्तीफा लें या माफ़ी मांगें।
सेना तैयार, कार्रवाई तय: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश की सेना पूरी तरह तैयार है और जल्द ही पाकिस्तान को उसके कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, “सेना का जोश हाई है और आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।