Homeहिमाचलटौणी देवी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी कई योजनाओं एवं अधिनियमों की...

टौणी देवी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी कई योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी।

हमीरपुर 20 जून। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने की। उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लैंगिग समानता बारे विस्तृत जानकारी दी। नीतू राठौर पीएमएमवीवाई तथा निशा कुमारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
ब्लॉक कॉर्डिनेटर रीता गर्ग ने पोषण टै्रकर बारे विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में लगभग 60 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सुकन्या कुमारी सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेंटर, वुमन हेल्पलाइन, साइबर क्राइम सेल, बाल विवाह रोधी कानून और महिलाओं से संबंधित अन्य अधिनियमों एवं योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस मौके पर पर्यवेक्षक राजेश कुमार, निशा कुमारी, वृंदा देवी और लीला देवी भी उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!