Homeहिमाचलबिलासपुर जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों हेतु इस दिन यहां...

बिलासपुर जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों हेतु इस दिन यहां आयोजित होंगे साक्षात्कार।

बिलासपुर घुमारवीं _19 जनवरी 2024,जिला बिलासपुर में एसआईएस सिक्योरिटी बिलासपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों हेतु साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं। यह साक्षात्कार 24 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और वजन 56 किलोग्राम होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 21 से 37 साल होनी चाहिए। साक्षात्कार में केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते है। चयनित उम्मीदवार को 14500 रुपये से लेकर 18500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार 24 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!