दिवालियेपन का शिकार है प्रदेश की भाजपा सरकार : जगजीत ठाकुर

जिला कांग्रेस महासचिव ने अमनेड में भाजपा सरकार को बताया खराब इंजन , कहा, विकास की पटरी से दूर सरकार ने इसकी मरम्मत में ही खो दिया सारा कार्यकाल

हमीरपुर -जिला कांग्रेस महासचिव जगजीत ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अमनेड में आयोजित जनसभा में कहा कि हमारी लोकतान्त्रिक सामाजिक व्यबस्था में सरकार का चुनाव क्या मायने रखता है हिमाचल सरकार को छोड़ दूसरे विकासशील राज्यों की कार्यक्षमता और कार्यकुशलता देखकर समझा जाए तो बेहतर होगा । अपने जनजागरण अभियान के तहत अमनेड पहुंचे जिला महासचिव का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया । अपने सम्बोधन में जगजीत ठाकुर ने कहा सरकार को समाज के हर वर्ग द्वारा घेरा जाना, कर्मचारियों पर वाटर केनन का प्रयोग करना और संबैधानिक रूप से सरकार का चेहरा मानी जानी वाली विधानसभा में भी अलोकतांत्रिक प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश की राजनितिक पृष्ठावली में किसी काले अध्याय से कम नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कार्यकाल में सरकार का जो बेबस रूप सामने आया है उसने आम समाज की चिंताएं बढ़ा दी हैं । उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे आम और गरीब आदमी एवं हमारे समाज की रीढ़ बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवांओं के लिये बजट पर तालियां पीट रहे लोगों या सरकार से यह पूछा जाना अतिआवश्यक है कि इस नाकाम उपलब्धि पर सरकार की किस बात की प्रशंसा की जानी चाहिये । महासचिव ने कहा कि लंबे समय से शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे कम्प्यूटर एवं एसएमसी शिक्षक ,विभिन विभागों में सेवाएं दे रहे ओटसोर्सस कर्मचारीयों ,पटवार और पंचायत चौकीदारों पर अब तक कोई स्थाई नीति न बना पाना सरकारी की लाचारी का एक जीता जागता सबूत है । ठाकुर ने कहा कि हैरत की बात है कि सरकारी वेतन और सुविधाओं की ढाल में इस भाजपा सरकार को आम आदमी की अपनी आवश्यकताओं की जदोजहद विरोध ही क्यों नजर आ रही है । उन्होंने कहा कि अपनी मांग उठाना समाज के हर व्यक्ति का मौलिक एवं संबैधानिक अधिकार है लेकिन ऐसी प्रक्रिया पर अपनी असंबैधानिक प्रतिक्रिया देंना पूर्णतयः अनुचित है । उन्होंने कहा कि सरकार पर 63 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज, 6हजार के करीब ड्रग्स मामले,14 सौ के करीब रेप केस,14लाख के करीब बेरोजगार और हताश और निराश कर्मचारी जैसी अव्यबस्था से यही साबित होता है कि सरकार न केबल दिवालियेपन की शिकार हो गयी है बल्कि यहां निरन्तर बदलते आपराधिक और असामाजिक माहौल का जिम्मा भी सशर्त वर्तमान भाजपा सरकार को स्वीकार करना होगा । जगजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल राज्य अपनी समृद्धि के लिये देश विदेश में चर्चित है लेकिन वर्तमान हालात यही दर्शाते हैं कि हिमाचल प्रदेश विकासयुग में नही बल्कि इतिहासयुग में गुजर बसर कर रहा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि जाहू जैसे उपयुक्त स्थान की खिलाफत कर प्रदेश के मंडी में ग्रीन एयरपोर्ट का सपना दिखा रहे मुख्यमंत्री और रेल की राजनितिक कमाई का लाभ ले रहे मंत्री जनता को डबल इंजन की सरकार का मतलब अबजरूर बताएं । उन्होंने चिंता व्यक्त की कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी की सच्चाई न केबल इन नेताओं को बल्कि प्रदेश की जनता को भी पता चली है ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डबल नही बल्कि खराब इंजन साबित हुई है , विकास की पटरी से दूर नुमाइंदों का सारा कार्यकाल इसकी मरम्मत में ही बीत गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखी जायेगी और समाज का हर वर्ग उसमे सहभागी होगा इस मौके पर अमर सिंह लंबरदार सूबेदार मेजर रघुवीर, सिंह सूबेदार ध्यान सिंह ,मैनेजर बालकराम सीनियर ऑफिसर प्रकाश चंद ,मास्टर करमचंद अरविंद ,रमेश चंद ,थानेदार जोगेंद्र सिंह प्रकाश चंद्र करमचंद नवीन प्रवीण युवा नेता ,अजय ,निखिल सोहनलाल, किशन कुमार ,प्रकाश चंद शर्मा, सूबेदार जोगिंदर सिंह किरण ,कबीता ,जमुना ,मंसाराम ब्लॉक इंटक अध्यक्ष कश्मीर सिंह, जिला इंटक उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ,जिला इंटक महासचिव पृथ्वीराज चंदेल ,जगदीश चंद राणा ,हाकम सिंह