हमीरपुर विधानसभा की 10 पंचायतों में जनमंच कार्यक्रम पूर्ण : नरेश दर्जी

समूचे क्षेत्र में लोगों को प्रदान की मूलभत सुविधाएं

-गरीब असहायों की हरसंभव मदद की

हमीरपुर – हमीरपुर विधानसभा के जाने माने समाजसेवी एवं आगामी चुनावों के मद्देनजर सबसे प्रभावशाली नेता व जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी ने अपने विकासशील जनमंच कार्यक्रम को क्षेत्र की 10 ग्राम पँचायतों में पूर्ण कर लिया है । हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की दडुही ग्राम पँचायत में आयोजित जनमंच में जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि जब तक वह विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में लोंगों की समस्याओं का निपटारा तथा आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से नही जोड़ देते उनका यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा । दर्जी ने कहा कि हमीरपुर विधनसभा को तमाम नेताओं ने सिर्फ सत्ता का अखाड़ा समझ रहा है । लेकिन सत्ता के नशे चूर इन लोगों को यह समझ आना जरूरी है कि आम जनता आपके वादों और हकीकत को समझने में ज्यादा देर नही लगाती है । उन्होंने कहा कि अपने इस जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के दुखदर्द को समझने और बाँटने का प्रयास किया है । जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने इस अभियान के तहत उन्होंने उखली ,नारा, पँधेड़ ,अणु ,बफडी, अमरोह ,पांडवीं ,नेरी ,दडुही तथा मटाहनी पंचायतों का दौरा पूर्ण कर चुके हैं ।उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान उन्होंने लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ गरीब व असहायों को हर संभव मदद की है । इतना ही नही जिन बच्चों को गरीबी की बजह से पढाई जारी रखने में मुश्किलें पेश आ रही थी ऐसे बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में भी मदद की है । इस मौके और उन्होंने च्यनबोर्ड से मटाहणी गांव के लिए सड़क निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, दडुही गावँ पाइप लाइन विछाने तथा गावँ बरनाड़ में विकास कार्य हेतु 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की देने की । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सहित तमाम सदस्य भी मौजूद रहे ।