महाविद्यालय हमीरपुर में डिबेटिंग सोसायटी’ के तत्वावधान में “समान नागरिक संहिता” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को ‘डिबेटिंग सोसायटी’ के तत्वावधान में “समान नागरिक संहिता” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने की । उप- प्राचार्य प्रो० विजय कौंडल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी रुचि बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० संगीता सिंह ने डिबेटिंग सोसायटी के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए इसे विद्यार्थियों की प्रतिभा को विकसित करने में महत्वपूर्ण बताया। प्रो० नीलम गुलेरिया व डॉ उत्तमचंद ने भी विद्यार्थियों को अपने संबोधन के माध्यम से प्रेरित किया। डॉ० दीपिका खन्ना, डॉ० लवली राणा, प्रो० कनिका, प्रो० संजय चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बीएससी अंतिम वर्ष के कैलाश शर्मा ने प्रथम, बीबीए पंचम सत्र से स्वाति वालिया ने दूसरा तथा बीबीए पंचम सत्र से ही साहिल ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीएससी तृतीय वर्ष से लोकेश्वरी को बेस्ट स्पीकर के रूप में पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रो० विजय कौंडल ,प्रो० नीलम गुलेरिया, डॉ० उत्तमचंद, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० लवली राणा, प्रो० नीरज, डॉ० विनय कुमार ,प्रो० राजेंद्र, प्रो० कनिका, प्रो०नीना, डॉ०संदेश, प्रो० शिल्पा बजाज सहित दर्जनों विद्यार्थियों पर स्थित रहे ।