हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 30 नवंबर 2023 को हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा की प्रदर्शनी लगाई गईl जिसका शुभारंभ विद्यालय चेयरपर्सन आर.सी लखनपाल एवं वाइस चेयरपर्सन सी.पी लखनपाल द्वारा किया गयाl जिसमें विद्यालय निदेशक इंजीनियर श्री पंकज लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार, समन्वयक शशिबाला, श्रीमती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मारवाह उपस्थित रही। भाषा प्रदर्शनी में कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न
भाषाओं के अलग-अलग मॉडल, चार्ट, स्मरणिका, लेखक परिचय स्वरचित कविता, विज्ञापन, कहानी लेखन एवं अनुच्छेद लेखन लिखकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर, विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूजा शर्मा ने स्वरचित कविता से सभी को प्रभावित किया। संपूर्ण विद्यालय प्रबंधन ने विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों की इस प्रतिभा को खूब सराहा तथा भाषा अध्यापकों (अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत) विभाग को बहुत -बहुत बधाई दी।