सोलन के कसौली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह के अनुसार उपप्रधान ग्राम पंचायत कोटबेजा ने थाना कसौली में सूचना दी कि गांव जामली में एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है, साथ ही एक महिला भी खेत में मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना कसौली की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि तारा सिंह (50) निवासी चम्पावत उत्तराखंड अपनी पत्नी वनीता (20) के साथ अक्तूबर, 2023 से गांव जामली में खेतीबाड़ी का काम करता था। शुरूआती जांच में ऐसा माना रहा है कि गत रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और तारा सिंह ने गुस्से में आकर डंडे से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने स्वयं पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना कसौली में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।