प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखों प्रदेश के बच्चों की शिक्षा को लेकर कर रहे बेमिसाल कार्य: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया,जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा रहे । इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रवींद्र पुरी जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और टोपी शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया ।इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश के अंदर निजी शिक्षण संस्थानों और स्कूलों ने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में बहुत ही बड़ा योगदान निभाया है। इसके अलावा निजी शिक्षण संस्थाओं ने प्रदेश के अंदर हजारों रोजगार भी पैदा किए हैं । वर्मा ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान अच्छी स्कूली शिक्षा देकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं और कई वर्षों से सरकारों के सामने भी एक चुनौती पेश कर रहे हैं । इस मौके पर डॉक्टर वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दशा को भी सुधारने का बीड़ा उठा लिया है और उसी के तहत उन्होंने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम व मॉडल स्कूलों की तर्ज पर बच्चों की यूनिफॉर्म बनाने की घोषणा कर दी है व इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल विश्व स्तरीय शैक्षिनीक सुविधाओं के साथ खोलने का ऐलान कर दिया है । इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी प्रदेश के प्रत्येक बच्चे की शिक्षा और अच्छे पालन पोषण के लिए चिंतित है। उन्होंने उन बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट घोषित किया है जिनके माता-पिता नहीं रहे हैं और उनकी सारी शिक्षा ,शादी का खर्च, घर बनाने का खर्च तक उठाने की एक अनूठी पहल करके एक नई मिसाल पेश की है । इस मौके पर मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया व बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इस मौके पर बीडीसी हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी कुमार समाज सेवी विशाल शर्मा, अशोक वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।