Homeहिमाचलहिम अकादमी पब्लिक स्कूल में एम.यू.एन का सफल आयोजन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में एम.यू.एन का सफल आयोजन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 25 नवंबर से 27 नवंबर तक एम.यू.एन का
आयोजन किया गया। जिसमें 255 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एम.यू.एन में सात कमेटियों को
शामिल किया गया था ।जिसमें यू. एन. ई. पी, यू. एन. एच. आर. सी., यू. एन. एच.सी.आर, यू.
एन. एस.सी., डब्ल्यू.एच. ओ., डब्ल्यू.टी.ओ कमेटियाँ शामिल रही। इन अलग-अलग कमेटियों में
अलग-अलग विषयों पर वाद-विवाद किया गया। इस एम.यू. एन का शुभारंभ संयुक्त राष्ट्रीय संघ में
कार्यरत श्री संजीव वत्स द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एम.यू.एन मयूनिटी के सहयोग
से किया गया। एम.यू.एन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया जिसमें प्रतिभागी
विद्यालय डी.ए.वी पब्लिक स्कूल हमीरपुर,कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर, इंटरनेशनल सहजा
स्कूल धर्मशाला, टोंग-लेन स्कूल धर्मशाला, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर मुख्य रहे।
एम.यू.एन में मुख्य विषय मौसम में आ रहे परिवर्तन के कारण, शरणार्थियों की स्थिति, नाटो के
प्रयास, कोविड-19 का प्रभाव, विश्व व्यापार नौतियाँ, आर्थिक असमानता, पत्रकारिता आदि विषयों पर
वाद- विवाद हुआ जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के छात्रों एवं हिम अकादमी
पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। अंत
में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ डेलिगेट, हाई कमेंडेशन, स्पेशल मेंशन उपाधियों नवाजा गया। एम.यू.एन के
सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारी प्राकृत लखनपाल का भरपूर योगदान रहा ।
विद्यालय प्रबंधन से निदेशक इंजीनियर श्री पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल,
अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, उपप्रधानाचार्य अश्विनी कुमार संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान
उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने एम.यू.एन के सफल समापन्न के लिए विद्यालय के समस्त
अध्यापकों संगीता ठाकुर, शैली ठाकुर, सोनिका शर्मा, रीटा परमार, शालिनी सहोत्रा, जिम्मी ठाकुर
पंकज भारद्वाज, दीपा एवं संगीत विभाग के सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए
शुभकामनाएं प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!