राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मनाई गई।

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मनाई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नेताजी के सुझाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी प्रदान की। डॉ चंदन ने अपने वक्तव्य में कहा कि नेताजी ने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज की स्थापना की और जय हिंद नारे को भारत का एक राष्ट्रीय नारा बना दिया । उनके प्रयासों से भारत ने अंग्रेजों से मुक्ति प्राप्त की। नेताजी में साहस और बलिदान की भावना बचपन से ही कूट-कूट कर भरी पूरी थी । नेताजी में देश प्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना अत्यंत प्रबल थी ।इसी भावना के चलते हुए अपने सहपाठियों को अंग्रेजों के विरोध में तैयार करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाते रहते थे ।इस अवसर पर डॉ अमरजीत लाल, प्रो प्रकाश ठाकुर, डॉ उत्तमचंद ,डॉ दिनेश कुमार , प्रो पंकज, प्रो सुशील ,कार्यालय अधीक्षक पवना कुमारी, चंद्र सुमन, वरिष्ठ सहायक सुनील दत्त, लता कुमारी, लिपिक अंजना, विकास, शिव, प्रदीप, अनिल, सुनील सोनी, गोल्डी सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।