ऊना हि०प्र० के जिला परिषद भवन में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय सम्मलेन सम्प्पन।

28.08.2022 को ऊना हि०प्र० के जिला परिषद भवन में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय सम्मलेन हुआ इसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ यशबीर सिंह लोनी गाजियाबाद के विधायक नंद किशोर गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ जिले राम हरीश भाटी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश चपराना डिब्लू नागर पदाधिकारी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं स्टेट कार्यकरिणी के चीफ़ patran. कृष्ण देव भूंबला patran जगदीश राव कांशी राम चौहान हेमराज राव अध्यक्ष सुनील चौधरी वित सचिव अमर सिंह राव ,जनरल सेक्रेटरी मोहिंदर एवं अन्य राज्यों ऊतरप्रदेश दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान पंजाब,चण्डीगढ़ हिमाचल के सभी जिलों से गुर्जर समुदाय के लोग सम्मेलन में आये इस सम्मेलन में 125 बर्षीय बुजुर्ग धर्म पाल गुर्जर सहारनपुर से भी पहुंचे जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार गोल्ड मेडल जीते और गुर्जर समुदाय का नाम रोशन किया और उन्हें मंच पर संमानित किया गया हाटी समुदाय को एस टी में शामिल करने का विरोध करने व सरकार से हाटी समुदाय को एस टी में शामिल न करके उनको अन्य कटैगिरी में आरक्षण दिया जाए हि ० प्र० युवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी राज गुर्जर उपाध्यक्ष संदीप कुमार गुर्जर,पंजाब के गढशंकर से बरगेडियर राज कुमार ऊना से सुनील चौधरी, रामदास कसाना, राजेन्द्र बीटन, महेंद्र कटारिया, जगदीश लोंबड, कृष्ण देव भूंबला, डॉ परमेल ,राकेश चाड गुर्जर दीप बीटन, महिन्द्र जींदड, बलविंदर भूंबला,यशपाल चेची, सोहन लाल, दौलत राम मदन बीटन,एव कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि दहेज प्रथा को बंद कर शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिए अव्वल रहे छात्रों को स्मृति चिन्ह् देकर संमानित किया तथा गरीब गुर्जर परिवारों के बच्चे जो पढने में अव्वल रहे उन्हें IAS, IPS, HAS के टेस्ट की तैयारी करवाना मुख्य कार्य है।इस विषय की जानकारी अखिल भारतीय गुर्जर महाससभा के प्रधान हेमराज राव व् महासचिव महेन्दर सिंह ने दी।