Homeदेशबिलासपुर- मोरसिंधी सड़क के दोनों तरफ उगें हुए पेड़ पौधो की फैली...

बिलासपुर- मोरसिंधी सड़क के दोनों तरफ उगें हुए पेड़ पौधो की फैली हुई टहनियां कर रही है रोड़ पर चलने वाले वाहनों को अवरूद्ध।

बिलासपुर घुमारवीं- 23 सितंबर, बिलासपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंधी, ग्राम पंचायत कुठेडा दोनों पंचायतों में आपस में जोड़ने वाली सड़क है।
मसौर मोड़ से डिहर, मोरसिंधी,कसोहल, सड़क के दोनों किनारों पर उगी हुई झाड़ियों और पेड़ों की टहनियों के कारण परिवहन निगम की एचआरटीसी की लम्बे रूट की बस मटयाल- चंडीगढ़, सरकाघाट – हरिद्वार, व लोकल चलने वाली बसों और छोटे बड़े वाहनों के आवागमन को अवरुद्ध कर रहे थे।

मसौर मोड़ से डिहर, मोरसिंधी, कसोहल रोड़ के दोनों किनारों पर उगी हुई झाड़ियों की कार्टिंग के लिए लेबर भेजें।
सड़क के दोनों तरफ उगें हुए पेड़ पौधों की फैलीं टहनियों को जो सड़क पर चलने वाले वाहनों को अवरुद्ध कर रही थी ।
आम जनता ने लोकनिर्माण विभाग कुठेडा से अनुरोध किया है कि समास्या का हल अति शीघ्र किया जाएं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!