भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कोंकण रेलवे) ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Konkan Railway की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 190 पदों को भरा जाएगा. जिन उम्मीदवारों का मन इन पदों के लिए आवेदन करने का कर रहा है, वे सभी नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
रेलवे फॉर्म के लिए क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से कोंकण रेलवे के लिए आवेदन भर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने का लिंक सक्रिय है. कोंकण रेलवे के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि एससी/एसटी/महिला/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
इन पदों पर होगी बहाली
सिविल इंजीनियरिंग- 30 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 10 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 20 पद
डिप्लोमा (सिविल)- 30 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल)- 20 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 10 पद
डिप्लोमा (मैकेनिकल)- 20 पद
सामान्य स्ट्रीम ग्रेजुएट- 30 पद
कुल- 190 पद
फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 01.09.2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष (जन्मतिथि 01.09.1998 से 01.09.2005 के बीच) के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और 3 वर्ष की छूट होगी.
चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर होता है, उन्हें स्टाइपेंट के तौर पर 9000 रुपये प्रति मिलेगा और तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए 8000 रुपये प्रति माह होगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Railway Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
Railway Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
ऐसे करें आवेदन
Konkan Railway की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं.
रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और फिर करियर नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करें.
अपरेंटिस अधिनियम, 1961/1973 (संशोधित) के तहत ट्रेनी अपरेंटिस के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें.
सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा. भविष्य के संदर्भ के लिए नंबर नोट कर लें.
जहां भी लागू हो, आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क डाउनलोड करें और प्रिंट करें.