बिलासपुर घुमारवीं _02 फरवरी 2024, हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं।
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का है, यहां वॉल्वो बस व कैंटर के बीच हुई टक्कर में बस चालक की जान चली गई है।
बस में सवार 5-6 यात्री बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस भी हादसे के कारणों की जाँच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक वोल्वो बस (DD 01P 9299) दिल्ली से मनाली जा रही थी। इस दौरान बस सुंदरनगर के जड़ोल में पाईप से लदे कैंटर के पीछे टकरा गई।
वोल्वो बस कैंटर के टकराने से बस चालक की मौत हो गई है। वहीं 5-6 यात्री बुरी तरह जख्मी हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जाँच शुरू कर दी है।