Homeहिमाचलजिला हमीरपुर में जमीन इंतकाल के 2596 मामलों का सत्यापन।

जिला हमीरपुर में जमीन इंतकाल के 2596 मामलों का सत्यापन।

हमीरपुर 31 अक्तूबर। आम लोगों के जमीन से संबंधित मामलों, विशेषकर इंतकाल के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित किए गए इंतकाल दिवस के दूसरे दिन भी जिला हमीरपुर की विभिन्न तहसीलों एवं उपतहसीलों में लोगों की जमीन के इंतकाल के मामले निपटाए गए।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इन दो दिनों के दौरान जिले भर में इंतकाल के कुल 2596 मामलों का सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि तहसील हमीरपुर में दो दिनांे के दौरान 632 मामलों, सुजानपुर में 263, बमसन 130, भोरंज 564, बड़सर 191, नादौन 289, बड़सर 191, नादौन 289, ढटवाल बिझड़ी 181, गलोड़ 83, उपतहसील कांगू 141, लंबलू 36 और भोटा में 86 मामलों का सत्यापन किया गया।
इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इन्होंने सुबह से शाम तक कार्य करते हुए मामलों का निपटारा करके आम लोगों को राहत प्रदान की। उधर, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 30 और 31 अक्तूबर को जिले की सभी 11 तहसीलों एवं उपतहसीलों में इंतकाल के मामलों का त्वरित सत्यापन किया गया, जिससे आम लोगों को काफी सुविधा हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!