बाल कटवाने को कहा तो 12वीं कक्षा के छात्र ने प्रिंसिपल को जड़ा थप्पड़, पढ़िए क्या है।

ऊना के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र द्वारा प्रधानाचार्य को थप्पड़ मारने व गला घोंटने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने भी स्कूल परिसर का दौरा किया।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ऊना के एक सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र को प्रधानाचार्य ने बाल कटवाने की नसीहत दी। जिस पर छात्र ने नसीहत को मानने से इनकार कर दिया। प्रधानाचार्य ने छात्र को सख्त लिहाजा में अनुशासन में रहने की बात कही। इस पर भड़के छात्र ने प्रधानाचार्य को थप्पड़ झड़ते हुए गला घोट दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीचे गिर गया। इसी बीच छात्र बैग उठाकर घर की ओर रवाना हो गया।

स्कूल प्रधानाचार्य का आरोप है कि कुछ देर बाद स्कूली छात्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस दौरान अन्य अध्यापकों ने बीच-बचाव किया तो छात्र के पिता ने अध्यापकों से भी मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद प्रधानाचार्य ने एसएमसी (SMC) कमेटी पंचायत के सदस्यों को बुलाया। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी सूचित किया गया। थाना प्रभारी ऊना मनोज वालिया ने कहा कि मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसको लेकर दोनों पक्षों की जांच की जा रही है।