अनन्य शर्मा ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई।

यूक्रेन में लगभग 8 दिन तक बंकर में गुजारने के बाद हमीरपुर लौटे मेडिकल स्टूडेंट अनन्य शर्मा ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई । अनन्य शर्मा यूक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। युद्ध के हालात बनने के बाद उन्होंने घर वापसी के लिए भी फ्लाइट बुक कर ली थी लेकिन एन मौके पर फ्लाइट भी कैंसिल हो गई। जिसके बाद अनन्य 500 के लगभग मेडिकल स्टूडेंट के साथ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बंकर में फंस गए। यहां पर 8 दिन तक युद्ध के माहौल में अपने साथियों के साथ हिम्मत बनाकर समय व्यतीत किया और जैसे ही मौका लगा वह लगभग 12 किलोमीटर चलकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

असली चुनौती यहां पर उनके सामने आई और रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बमबारी शुरू हो गई तथा गोलीबारी से भगदड़ मच गई। यहां से फिर मेट्रो के बंकर में अनन्य अन्य स्टूडेंट के साथ छिपने को मजबूर हुए। यहां पर इंडियन एंबेसी की तरफ से लोकेशन मिलने के बाद वहां के लिए रवाना हो गए। इस लोकेशन पर 2 दिन तक रुकने के बाद अनन्य अपने चार से पांच साथियों के साथ सभी छात्रों की हिम्मत बने और उन्हें लीड करते हुए सैकड़ों किलोमीटर दूर रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचे।