हिमाचल प्रदेश स्वात संघ के मीडिया प्रभारी श्री अमरचंद जी ने बताया कि 28/29 अक्टूबर 2023 को आईटीआई मंडी में दो दिवसीय ब्लू ग्लब सेमिनार का आयोजन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया इस सेमिनार का शुभारंभ मेंबर इंटरनेशनल कोच कमिशन और टेक्निकल डायरेक्टर स्वात एसोसिएशन इंडिया श्री नवजोत बरजोत द्वारा किया गया इस सेमिनार में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस सेमिनार का समापन हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा जी द्वारा किया गया उनके साथ मौजूद हिमाचल प्रदेश स्वात संघ के कोषाध्यक्ष श्री बृजलाल जी ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बहुत बहुत बधाई दी इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए संघ के सभी सदस्यों ने मेंबर इंटरनेशनल कोच कमिशन और स्वात संघ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर मिस्टर नवजोत बरजोत जी का तेह दिल से धन्यवाद किया और जिला मंडी स्वात संघ के महासचिव श्री इंद्र कुमार जी कोषाध्यक्ष श्री अमरचंद जी मेंबर पुष्पराज जी ने सबका स्वागत अभिनंदन और सबका धन्यवाद किया।