समाजसेवक एवं गौसदन के सदस्य आशीष शर्मा ने क्षेत्र की नालवीं पंचायत का दौरा किया।

हमीरपुर। समाजसेवक एवं गौसदन के सदस्य आशीष शर्मा ने क्षेत्र की नालवीं पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से मुलाकात कर जनमत बारे चर्चा की। उन्होने इस अवसर पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे जनता को विश्वास दिलाना चाहते है कि वे कभी लारे लप्पों वाली राजनीति न करते है और न ही करेगें। जनसेवा का स्वभाव उनके दिल में है। वे हमेशा जनसेवा से जुड़े रहेगें। शर्मा ने कहा कि जनसेवा तो वे पहले से करते आए हैए लेकिन सिस्टम से जिन समस्याओं का निवारण किया जा सकता हैए उसके लिए राजनीतिक तौर पर ही किया जा सकता है। यही कारण है कि उन्हें क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने आगामी विधान सभा चुनाव लडऩे के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से वे राजनीति में आए और आगामी विधान सभा चुनाव लडऩे का एलान भी करने पड़ा। उन्होंने बताया कि अब तक वे बतौर आजाद ही चुनाव लडऩे का एलान कर चुके हैए इस दौरान यदि उन्हें किसी राजनीतिक दल से ऑफर आएगा तो इसके लिए भी स्थानीय जनता से ही राय लेगें। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा में विश्वास रखते है और जनता से ही पूछ कर ऐसे फैसले लेगें। उन्होंने बताया कि जैसा स्थानीय जनता ने उन्हें चुनाव क्षेत्र में उतरने का भरोसा दिलाया हैए हर घर जाकर समर्थन उससे कहीं ज्यादा मिल रहा है। जनता उनके हौसलों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीए वहीं सेवा करने में वे भी जनता को कतई निराश नहीं होने देगें। हमीरपुर सदर में खेल मैदान बनाकर हजारों युवाओं को क्रिकेट किटों के अलावा सभी महिला मंडलों को जरूरत का सामान दिया गया है। बतातें चलें कि आशीष शर्मा पिछले लंबे अर्से से सामाजिक गतिविधियों को लेकर अकसर चर्चा में रहे है। वे अपने स्तर पर पिछले कई सालों से गौशाला तक चला रहे है और हर जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करते आए है। यही वजह है कि आशीष शर्मा को क्षेत्र में खासा समर्थन मिल रहा है।