मेडिकल काॅलेज हमीरपुर: स्टाफ नर्सों को नहीं मिला इस साल का बोनस।

डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्सों को इस वर्ष का बोनस अभी तक नहीं मिल पाया है, जिस कारण स्टाफ नर्सें इससे खफा और मायूस हैं। हर वर्ष मिलने वाले इस बोनस का इंतजार करते हुए स्टाफ नर्सों को करीब 3 माह से अधिक का समय हो चुका है परंतु उनके खाते में अभी तक बोनस नहीं पहुंच पाया है। बता दें कि प्रदेश भर में स्टाफ नर्सिज को 12 महीने की ड्यूटी करने के उपरांत एक महीने का अतिरिक्त बोनस (एक माह की अतिरिक्त तनख्वाह) सरकार द्वारा प्रदान किया जाता रहा है, जिसे अप्रैल माह में इनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है परंतु इस वर्ष यह बोनस इनको नहीं मिल सका है। स्टाफ नर्सें मिलने वाले बोनस के उनके खाते में आने की आस में अक्सर अपने अकाऊंट को चैक करने के लिए बैंक जाती हैं परंतु उनके खाते में बोनस नहीं आने के कारण उन्हें मायूस और बैरंग लौटना पड़ता है। बता दें कि स्टाफ नर्सों द्वारा मिलने वाले बोनस का हर वर्ष बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है ताकि इन पैसों से वह अपनी प्लानिंग के अनुसार खरीददारी कर सकें परंतु 3 माह बीतने के उपरांत भी उन्हें इससे वंचित रहना पड़ा है। स्टाफ नर्सें अपने सहयोगियों से इस बारे काॅलेज परिसर में चर्चाएं करती अक्सर नजर आती हैं।

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में तैनात एसीएफ रोशन लाल ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इस बारे बजट प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 2 या 3 दिन में सभी स्टाफ नर्सिज को यह बोनस प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने माना कि इस बार बोनस के लिए स्टाफ नर्सों को इंतजार करना पड़ा है।