बैंक की एप को अपडेट करने के बहाने शातिरों ने लगाई साढ़े 4 लाख रुपए की सेंध।

जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार निवासी व्यक्ति को शातिरों ने अपना शिकार बनाया है। शातिरों ने व्यक्ति के बैंक खाते से साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक की राशि पर हाथ साफ किया है। शातिरों ने व्यक्ति को बैंक की एप को अपडेट करने के बहाने से अपना शिकार बनाया है।

इसके बाद सदर थाना धर्मशाला में यह मामला दर्ज करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ठगों ने कोतवाली बाजार निवासी व्यक्ति को बैंक की एप को अपडेट करने का मैसेज भेजा था। इसके बाद फोन करके उन्हें लिंक पर क्लिक करने को कहा।

व्यक्ति ने धर्मशाला थाना पहुंच कर कहा कि उस आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया था कि उनकी बैंक की ऑनलाइन एप बंद होने वाली है, जिसके सांझे में आकर शातिर द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया था। उधर, पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद धोखाधड़ी का मामला धर्मशाला थाना में दर्ज किया गया है।