Homeहिमाचलसिराज प्राइवेट iti द्वारा हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन।

सिराज प्राइवेट iti द्वारा हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन।

कुठेडा़ हमीरपुर 05 अक्तूबर (रांगडा़ जी) कांगड़ा केंद्रीय सहकारी सीमित शाखा हमीरपुर की ओर सिराज प्राइवेट iti हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक पुनीत शर्मा ने iti के लगभग 200 प्रशिक्षुओं को बैंकिंग संबंधी जानकारी दी। इसमें प्रशिक्षु को अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना नेट बेंकिंग डिजिटल बैंकिंग साधी बचत योजना के बारे में बताया गया।

साथ ही डेविड कार्ड क्रेडिट कार्ड व पासवर्ड के बारे में जानकारी दी। डिजिटल सुविधाओं का उपयोग करते समय पूरी सावधानी बरतनी के बारे में बताया गया और ओ टी पी बिल्कुल भी शेयर ना करने के लिए सलाह दी गई। शिविर में बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक पुनीत शर्मा व बशीर मोहम्मद iti के स्टाफ और लगभग 200 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!