रूस के पास ये हैं खतरनाक हथियार, पलक झपकते दुश्मन को कर सकते हैं तबाह; देखें List

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है. रूस ने यूक्रेन में तबाही मचा रखा है. इस युद्ध में अब तक दोनों देशों के कई लोग मारे गए हैं. रूस की ओर से यूक्रेन पर बड़े-बड़े हवाई हमले और हथियार छोड़े जा रहे हैं. रूस के पास कई ऐसे खतरनाक हथियार हैं, जोकि यूक्रेन को तबाह करने में पूरी तरह सक्षम है. यहां तक रूस ने अंतिम विकल्प के रूप में यूक्रेन पर परमाणु हमले करने की भी चेतावनी दे डाली है. आइये हम आपको बताते हैं कि रूस के पास कौन-कौन से घातक हथियार मौजूद हैं…

यह टैंक गोले बरसाने के साथ दुश्मनों के हेलिकॉप्टर और कम स्पीड से उड़ने वाले विमानों को भी मार गिराने में सक्षम है. टर्मिनेटर के नाम से मशहूर यह टैंक शहरी क्षेत्र में लड़ाई के दौरान अपने दूसरे साथी टैंक्स और ऑर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल को नजदीकी सहायता प्रदान करता है. जिससे दुश्मनों के हेलिकॉप्टर, ड्रोन या कम ऊंचाई पर उड़ने वाले दूसरे हवाई जहाज निशाना नहीं बना पाते हैं.

टर्मिनेटर टैंक एक कॉम्बेट प्रूवन वेपन है. यानी युद्ध क्षेत्र में भी इस टैंक की महारत को साबित किया गया है. रूस ने इसे 2017 में सीरिया के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में तैनात किया गया था. सीरिया के हेममीम हवाई अड्डे पर जब सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद रूसी चीफ ऑफ जनरल जनरल वलेरी गेरासिमोव से मिले थे, तब उन तस्वीरों में यह टैंक दिखाई दिया था.

टर्मिनेटर टैंक के प्रमुख हथियारों में 130 एमएम की एटाका-30 मिसाइल लॉन्चर दो 30 मिमी 2 ए 42 ऑटो-तोप शामिल हैं. जबकि, इस टैंक के दूसरे हथियारों में दो 30 मिमी एजी-17 डी ग्रेनेड लांचर और 7.62 मिमी पीकेटीएम मशीन गन हैं. इस टैंक को रूस की प्रसिद्ध टी-72 मेन बैटल टैंक के चेचिस पर बनाया गया है.

S-400 Air Defence System

  • बॉम्बर्स, जेट्स, स्पाई प्लेन्स, मिसाइलों और ड्रोन्स के अटैक को ट्रेस कर उन्हें नेस्तनाबूद करने में सक्षम.
  • 36 लक्ष्यों पर एक साथ निशाना साध सकती है यह मिसाइल
  • 100 से 300 हवाई टारगेट को भांप सकती है यह मिसाइल
  • 600 किलोमीटर दूर तक निगरानी करने की है क्षमता
  • 400 किलोमीटर तक मिसाइल को मार गिराने की क्षमता
  • 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर 36 लक्ष्यों पर एक साथ निशाना लगा सकती है
  • अमेरिका के सबसे आधुनिक एफ-35 को भी मार गिराने की क्षमता
  • 5 मिनट के भीतर इस मिसाइल प्रणाली को तैनात किया जा सकता है
  • एस-400 एक ऐसी प्रणाली है जो बैलेस्टिक मिसाइलों से बचाव करता है

Iskandar Missile सिस्टम

  • रूस ने यूक्रेन सीमा पर इसकंदर मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है
  • मध्यम दूरी की यह मिसाइल परमाणु हमले में सक्षम है
  • 500 किलोमीटर रेंज है इस मिसाइल की
  • 480 किलोग्राम का विस्फोटक ले जाने में सक्षम
  • इस मिसाइल का निशाना बेहद अचूक है

सुखोई-35 (Su-35 Flanker-E Multirole Fighter)

  • अधिकतम टेकऑफ वेट 34,500 किलोग्राम है.
  • वीपंस पेलोड 8000 किलोग्राम है.
  • अधिकतम स्पीड 2.25 मैक यानी 2390 किलो मीटर प्रति घंटा
  • अधिकतम 18000 मीटर की उंचाई पर जाने की क्षमता
  • रेंज इंटरनल फ्यूल 3600 किलोमीटर है
  • रेंज ड्रॉप टैंक 4,200 किलो मीटर है
  • इसे गाइडेड बॉम्ब, KAB-500 Kr TV गाइडेड बॉम्ब, KAB-500S-E सैटेलाइट गाइडेड बॉम्ब, LGB-250 लेजर गाइडेड बॉम्ब, KAB-1500Kr TV गाइडेड बॉम्ब और KAB-1500 LG लेजर गाइडेड बॉम्ब से लैस हो सकता है.

TU-160 Bomber

  • इसके कई वैरिएंट्स है- Tu-160S, Tu-160V, Tu-160 NK-74, Tu-160M, Tu-160P, Tu-160PP, Tu-160R, and Tu-160SK.
  • Tu-160V अपग्रेडेड वर्जन है.
  • तो वहीं Tu-160 NK-74 एडवांस्ड वर्जन है जो NK-74 इंजन से लैस है.
  • Tu-160M दो एडिशनल लॉन्ग रेंज हाइपरसोनिक मिसाइल Kh-90 से लैस है.
  • Tu-160P को Tu-161 के रुप में भी जाना जाता है. यह एक लौंग रेंज एस्कॉर्ट या इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट है.
  • Tu-160SK एक अपग्रेडेड कॉमर्शियल वर्जन है.
  • यह टाइटेनियम बीम पर बेस है.
  • यह सुपरसोनिक और सबसोनिक स्पीड प्रदान करता है.
  • यह होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरीके से मूव कर सकता है.
  • यह थ्री- स्च्रॉक लैंडिंग गीयर से लैस है.
  • यह 3,050 मीटर रनवे पर टेक ऑफ कर सकता है.
  • इसमें कुल 4 पाइलटों का क्रू जा सकते हैं.
  • यह लौंग रेंज के न्युक्लीयर मिसाइल से लैस न्युक्लियर और कंवेंश्नल वीपन ले जाने में सक्षम है.
  • यह स्ट्रेटिजिक मिसाइल Kh-55MS को भी ले जा सकता है, इसकी अधिकतम रेंज 3000 किलोमीटर है.
  • यह 200kt nuclear warhead से लैस है.
  • 70m per second की रफ्तार से बढ़ सकता है.
  • इसकी अधिकतम स्पीड 2220 किलोमीटर प्रति घंटा और क्रूज स्पीड 960 किलोमीटर प्रति घंटा है.
  • एयर क्राफ्ट की रेंज 12,300 किलोमीटर है.
  • कांम्बैट रेडियस 7,300 किलोमीटर है.
  • एयरक्राफ्ट का वजन करीब 110,000kg है.
  • अधिकतम take-off weight 275,000kg है.

होवित्जर टैंक (2S35 Koalitsija-SV)

रूस के पास होवित्जर श्रेणी के कई टैंक हैं
होवित्जर स्व चालित तोपखाने (आर्टिलरी) होते हैं
इसमें तोप और टैंक दोनों की खूबियां हैं
360 डिग्री घूमकर टार्गेट को नष्ट करता है
अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे
फायरिंग रेंज 30 किलोमीटर से 70 किलोमीटर
वजन 55 टन

टीयू-22एम3 बमवर्षक विमान खासियत : सुपरसोनिक स्पीड से 5100 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है. परमाणु हमला करने में सक्षम इस घातक बमवर्षक विमान की अधिकतम रफ्तार 2300 किलोमीटर प्रति घंटा है. 40 मीटर लंबा और 34 मीटर चौड़ा यह बॉम्बर टर्बोजेट इंजन की मदद से उड़ान भरता है. हाल में ही टीयू-22एम3 के दो प्रोटोटॉइप को बनाया गया है, जिसका अभी फ्लाइट ट्रायल किया जा रहा है.

परमाणु बॉम्बर टीयू-22एम3 (Tu-22M3) : यह बॉम्बर इतना घातक है कि रूस से एक बार उड़ान भरने के बाद अमेरिका तक परमाणु हमला कर सकता है. इस मिसाइल को एयरक्राफ्ट कैरियर किलर के नाम से जाना जाता है. जो समुद्र में किसी भी ताकतवर युद्धपोत को पल भर में बर्बाद कर सकता है. यह बॉम्बर रडार की पकड़ से बचने के लिए काफी नीचे उड़ान भरने में सक्षम है.

किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें : रूस ने नाटो देशों को सबक सिखाने के लिए अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल को तैनात कर दिया है. इन मिसाइलों को रूस ने अपने मिग-31 के लड़ाकू विमानों में लगाया है. रूस ने इन विमानों की तैनाती अपने कालिनग्राड शहर में की है जो बाल्टिक सागर के पास स्थित है और पोलैंड तथा लिथुआनिया की सीमा सटा हुआ है. रूस की ये किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें आवाज से 10 गुना ज्‍यादा स्‍पीड से उड़ान भरने में सक्षम हैं और परमाणु बम गिराने की ताकत रखती हैं. रूसी हाइपरसोनिक मिसाइलों का तोड़ अभी अमेरिका समेत किसी भी नाटो देश के पास नहीं है.

परमाणु बम दाग सकती है रूसी तोप : रूस ने यूक्रेन और नाटो देशों से निपटने के लिए अपनी महाविनाशक तोप को 2S7 Pion को तैनात कर दिया है. परमाणु बम दागने में सक्षम यह रूसी तोप यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के पास स्थित वेसेला लोपान पहुंच गई है. रूस की यह शक्तिशाली तोप करीब 37 किमी तक परमाणु बम से भरे गोले दाग सकती है. इस तोप को ‘सोवियत एटामिक तोप’ के नाम से जाना जाता है. पुतिन की यह तोप दुनिया में अब तक बनी सबसे विनाशक तोपों में से एक है. यह तोप 203 एमएम के परमाणु बम से भरे गोले दाग सकती है, जिससे एक व्‍यापक इलाका पलभर में तबाह हो सकता है.

प्रलय ला सकती है रूस परमाणु पनडुब्‍बी : रूस की महाविनाशक परमाणु पनडुब्‍बी बेलगोरोड भी बनकर तैयार हो गई है. यह पनडुब्‍बी अपने रेडियो एक्टिव सुनामी पैदा करने वाले पोसाइडन टारपीडो की मदद से किसी शहर को एक झटके में तबाह कर सकती है. करीब 604 फुट लंबी यह रूसी पनडुब्‍बी दुनिया में सबसे बड़ी है. यह पनडुब्‍बी इतनी बड़ी है कि इसके अंदर एक छोटी सबमरीन और अत्‍याधुनिक ड्रोन विमान को छिपाया जा सकता है. इस पनडुब्‍बी का कुल वजन 14,700 टन है। इस पनडुब्‍बी को जंग का नक्‍शा बदलने वाली पनडुब्‍बी कहा जा रहा है.

दुनिया का सबसे खतरनाक टैंक T-14 अर्माटा : रूस के पास दुनिया का सबसे खतरनाक टी-14 आर्मटा टैंक है. आर्मटा टैंक अब बिना क्रू मेंबर्स के अपने निशाने पर गोले दागने में सक्षम है. टी-14 आर्मटा टैंक को रिमोट कंट्रोल के जरिए भी चलाया जा सकता है. रूस ने इस टैंक को भारत को भी ऑफर दिया है. टी-14 आर्माटा टैंक रूसी सेना का मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) है. 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने वाली इस टैंक का वजन करीब 55 टन है.यह टैंक 125 एमएम के स्मूथबोर कैनन से लैस होती है, जो 10 से 12 राउंड प्रति मिनट के दर से गोले दागने में सक्षम है. इस टैंक से एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल को भी फायर किया जा सकता है, जो दुश्मन के लो फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स जैसे हेलिकॉप्टर या छोटे ड्रोन का मार गिराने में सक्षम है.

किस देश के पास कितने परमाणु हथियार 

अमेरिका – 5800
रूस – 6375
यूके – 215
फ़्रांस – 290
चीन – 320
भारत – 150
पाकिस्तान – 160
इजराइल – 90
नार्थ कोरिया – 30 -40