धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में धांधलीयों की हो जांच वरना आंदोलन : अभिषेक राणा

हमीरपुर में पत्रकारवार्ता में बोले सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष ,कहा , साईट स्टोन क्रशर और कंक्रीट कारखाना गैर कानूनी

– प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

-प्रोजेक्ट में हिमाचली बेरोजगारों की अनदेखी सिर्फ बाहरी लोगों को रोजगार

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक राणा ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शिलान्यास हुए हमीरपुर जिला के सुजानपुर उमण्डल में स्थापित 66 मेगाबाट की क्षमता के हाईड्रोप्रोजेक्ट में उच्चस्तरीय मानकीय धांधलीयों के आरोप लगाए हैं । हमीरपुर के हमीर होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी ने इस संबन्ध में जानकारी दी है । अभिषेक राणा ने बताया कि प्रोजेक्ट की मुख्य साईट पर स्थापित स्टोन क्रेशर एवं कंक्रीट कारखाना गैर कानूनी तरीके से कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्राप्त पुख्ता जानकारी के अनुसार इन प्लांटों के सत्यापन को लेकर सरकारी मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है ।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विना मंजूरी के चलाये जा रहे इन अबैध प्लांटों में अबैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस हाईड्रोप्रोजेक्ट में नियमानुसार स्थानीय लोगों को रोजगार के नियम की भी सिरे से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि कम्पनी के सरकार के साथ एमओयू के अनुसार जिला एवं प्रदेश के वेरोजगारों को प्राथमिकता का प्रावधान निर्देशित है लेकिन हैरत की बात है कि यहां पूर्ण रूप से हिमाचली बेरोजगारों की अनदेखी की गयी है तथा बाहरी राज्यों के लोगों जिनमें पंजाब , विहार ,उत्तरप्रदेश और उड़ीसा के अधिकतर लोगों को रोजगार दिया गया है जो हिमाचली लोगों के साथ पूर्ण रूप से धोखा है । उन्होंने कहा है 15 दिन में अगर प्रोजेक्ट प्रशासन मानकों को पूरा नही करता है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी ।उन्होंने कहा कि हिमाचली लोगों खासकर बेरोजगारों से धोखा शन नही किया जायेगा ।