अमित शाह बोले छत्तीसगढ़ में हिंसा में अपने बेटे को खोने वाले भाजपा के ईश्वर साहू की जीत नहीं बल्कि हुई न्याय की जीत।

छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल को ग्राम बिरानपुर में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। महीनों बाद, उनके पिता ईश्वर साहू, जिन्होंने भाजपा के टिकट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ा था, साजा निर्वाचन क्षेत्र में 5196 वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं। साजा में प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि ईश्वर साहू सिर्फ उम्मीदवार नहीं बल्कि न्याय की लड़ाई के प्रतीक हैं. एचएम शाह ने यह भी कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो उनके बेटे भुनेश्वर साहू के हर हत्यारे को जेल भेजा जाएगा. साहू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रवींद्र चौबे को हराकर यह सीट जीती थी।