दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में धूम धाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस।

आज दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों ने इस दिवस को विभिन्न योग क्रियाओं के द्वारा मनाया गया। इसमें अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की क्रियाएं की। तथा बच्चों को जीवन में योग का महत्व बताया गया।
योग दिवस के अवसर पर सीएमडी श्रीमती कंचन भारद्वाज जी ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा करना आवश्यक है। योग करने से मानसिक शांति मिलती है। लोगों को योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। योगा सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि सभी को प्रतिदिन करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और दिमाग ठंडा रहता है।