जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत कुठेडा़ के मेन बाज़ार कुठेडा़ में एसबीआई बैंक ने ग्राहक सेवा केंद्र (Costumer Service Point)) कुलदीप शर्मा ने खोला।

कुठेडा़ हमीरपुर 02 जनवरी (रांगडा जी) यह SBI Bank का छोटा रुप SBI Grahak Seva Kendra होता है ! जहां पर एसबीआई बैंक की तरह ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है ! जैसे : नया बैंक खाता ओपन करना हो, बैंक अकाउंट से पैसा निकालना हो, बैंक में पैसा जमा करना हो ! आदि काम आप एसबीआई सीएसपी (CSP) के द्वारा बड़ी आसानी से कर सकते हैं ! अधिकांश लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं मिल पाती है ! बैंक संबंधी सेवाओं के लिए उन्हें काफी दूर-दूर तक जाना पड़ता है ! इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए बैंकों के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोले जाते हैं ! जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंक में ना जा कर एसबीआई कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर जाकर बैंक की सुविधाएं पा सकते हैं ! CSP का मतलब है ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point) ये केंद्र Mini Bank होते हैं ! जहाँ पर लगभग सभी Banking सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं ! मतलब जो सुविधाएँ Bank में मिलती हैं वे ग्राहक सेवा केंद्र/Customer Service Point (CSP) के माध्यम से भी आसानी से मिल जाती है ! CSP का मतलब है ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point) ये केंद्र Mini Bank होते हैं ! जहाँ पर लगभग सभी Banking सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं ! अगर आप SBI की सेवाओं से नाखुश हैं, तो आप उन्हें SMS UNHAPPY लिखकर 8008 2020 20 पर SMS भेज सकते हैं ! इसके साथ ही कस्टमर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके “Customer Care Section” में अपनी शिकायत का स्टेटस जान सकते हैं ! ग्राहक सहायता को मुख्यतः ग्राहक सेवा के नाम से जाना जाता है ! इसमें ग्राहक सेवा प्रतिनिधि किसी ग्राहक को उनके लिए सही उत्पाद का सही तरह से उपयोग करने आदि के बारे में बताते हैं ! इसमें उसकी योजना,स्थापित करना, प्रशिक्षण,परेशानी के बारे में और उसे ठीक करना आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं ! इस बैठक में एसबीआई हमीरपुर के अधिकारी,कर्मचारी व अन्य गांववासी मौजूद थे !