भोरंज 16 मार्च। उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय भोरंज में सीसीटीवी कैमरों, कंप्यूटर, प्रिंटर, टोनर, पैन ड्राइव, एंटीवायरस, यूपीएस, फोटो स्टेट, स्ट्रांग रूम बनाने, बैठकों के आयोजन के लिए चल-अचल सामग्री, कर्मचारियों के लिए जल-पान व ठहराव की व्यवस्था, भोजन, आईडी कार्ड कवर व टैग, स्टील के ट्रकों की व्यवस्था, बिजली के सामान और फ्लैक्स-बैनर इत्यादि सामग्री की आपूर्ति के लिए मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ये निविदाएं 21 मार्च सुबह साढे 10 बजे तक पहुंच जानी चाहिए।
निविदाओं से संबंधित प्रारूप उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय भोरंज से प्राप्त किए जा सकते हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 22 मार्च शाम 3 बजे खोल दी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय भोरंज में संपर्क किया जा सकता है।